बैडमिंटन की दुनिया के नम्बर 1 खिलाडी ने बनाई गिनिस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ।

बैडमिंटन की दुनिया के नम्बर 1 खिलाडी ने बनाई गिनिस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड ।
जापानी बैडमिंटन खिलाडी केंतो मोमोटा ने साल 2019 मे अपने प्रदर्शन से बनाई गिनिस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे अपनी जगह।उन्होने साल 2019 में कूल 11 खिताब अपने नाम किये और साथ ही साथ उन्होंने पिछला रिकॉर्ड जो की मलेसिया के खिलाडी ली चोन्ग वे के नाम था उसे भी तोड़ा।
अपने चाहने वालो के लिये मोमोटा ने ट्विटर पर एक तस्वीर भी जारी की और साथ ही अपना संदेश भी साझा किया

उन्होंने लिखा-
गिनिस बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स द्वारा प्रमाणित किये जाने पर मै बहुंत खुश हूं, आप सभी ने मेरा साथ दिया और इसी वजह से मैं आज इस मुकाम तक पहुचा हूं। उमीद करता हूं ये सिल-सिला आगे बढता रहे।
आप सभी के सहियोग के लिया शुक्रिया।

साल 2019 की शुरुवात मे मोमोटा को मलेसियन मास्टर्स मे पहले ही राउंड मे हार का सामना करना पडा था ,एवं इंडोनेशिया ओपेन के फाइनल मुकाबले मे भी उन्हे एंडर्स अस्तोंसेन के सामने हार देखनी पड़ी।

उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा
यह है वो 11 किताब जो मोटा ने 2019 में जीता👇

1) जर्मन ओपेन
2) ऑलइंग्लैंड ओपेन
3) सिंगापुर
4) एशिया चैंपियनशिप
5) जापान ओपेन
6) BWF वर्ल्ड चम्पियोन्शिप
7) चाइना ओपेन
8) कोरिया ओपेन
9) डेनमार्क ओपेन
10) फुज़्हौ चाइना ओपेन
11) HSBC BWF वर्ल्ड टूर फाइनल शामिल है।

Leave a Reply