स्विस ओपन में पी.वी. सिंधु ने जीता रजत पदक

स्विस ओपन फाइनल में भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु का मुकाबला स्पेन के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिन मारिन से था। इस मैच में सिंधु हार गई व सिंधु को रजत पदक से अपने आप को सन्तोष करना पड़ा है वही मारिन को स्वर्ण पदक मिला है। सिंधु को मारीन ने 35 मिनट में 12-21 व 5-21 से हराई, यह एक बड़ा अंतर है, सिंधु का रैंक बीते 18 महीनों में वर्ल्ड में 7वे पायेदान पर हो चुका है ऐसे में सिंधु को नंबर 1 की ओर आने के लिए अपनी पूरी मेहनत करना होगा ।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by sindhu pv (@pvsindhu1)

सिंधु अब 17 से 21 मार्च तक 8,50,000 डॉलर राशि ईनाम वाली आल इंग्लैंड चैंपियनशिप में भाग लेगी, इसके लिए पी.वी. सिंधु जी तोड़ मेहनत कर रही है।

Leave a Reply